धीरज माकन
किरंदुल / नगर पालिक परिषद किरंदुल के द्वारा किरंदुल के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन दिनांक 20/01/2023 दिन शुक्रवार को किया गया। विभिन्न वार्डो में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में माननीय श्रीमती देवती कर्मा जी विधायक दंतेवाड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। और विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय तूलिका कर्मा जी शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री मृणाल राय जी के द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ए. के. सिंह मौजूद रहे। जानकारी में बताया गया कि विभिन्न वार्डो में 4.50 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डो का कार्य कराया जाना है। जिसमे उपाध्यक्ष श्री बालसिंह कश्यप जी, सांसद प्रतिनिधि श्री आर.राजू रेड्डी एवं समस्त पार्षद गण , एल्डरमैन कोडे़नार पंचायत के सरपंच श्रीमती मीना मांडवी , जिला महामंत्री श्री तपन दास जी, श्री जोविन पापाचांद और सभी जनप्रतिनिधि , कांग्रेस के कार्यकर्ता एवम् नगर पालिका के सभी अधिकारी,कर्मचारी उपस्थिति थे
विधायक देवती कर्मा ने किरंदुल में किया करोड़ों के विकास कार्यो का भूमिपूजन
