लअल्प संख्यक समुदाय के लोगों से जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम भवन में मिलकर शासन की संचालित योजनाओं का मिल रहे लाभ की ली जानकारी
समुदाय के लोगों का समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद का दिया भरोसा
आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचकर जिले के अल्पसंख्यक समुदाय से मुलाकात की,वही शासन के संचालित योजनाओं के बारे में समुदाय को कितना लाभ मिल पा रहा है जिसकी जानकारी प्राप्त की l
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के चार वर्षों बाद पहली बार बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ शासन के अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा पहुंचकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भेंट मुलाकात की साथ ही शासन से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित योजनाओं का जानकारी लेते हुए समुदाय के लोगों को शासन के योजना का लाभ मिल पा रहा है कि नहीं, अल्पसंख्यक समुदाय की चिंता करते हुए जिले में पहुंचकर समुदाय के लोगों से भेंट मुलाकात की l
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने बीच अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा को पाकर खुशी जाहिर की लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को अध्यक्ष के सामने रखते हुए सरकार तक बात पहुंचानेनके साथ समस्या दूर कराने की मांग अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा से की है l मुस्लिम समुदाय के मदरसा शिक्षकों ने पांच वर्षों से मानदेय नहीं मिलने की बात कहते हुए मानदेय दिलाने की मांग की वही जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है जिसे लेकर जाति प्रमाण पत्र विभिन्न समुदाय के लोगों को जारी कराने की मांग की है l
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने संचालित शासन से संचालित योजना का जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों तक नहीं पहुंच पाने से उसका लाभ नहीं मिल पाने की बात अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से कही है l
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आयोग के सेक्रेटरी एमआर खान, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, सचिव आफताब आलम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रिपुजित सिंह देव, सदर जफर अहमद, आजाद खान सनावल,सहित हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे l


