रायपुर वॉच

BREAKING: जूनियर डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर… अनिश्चित काल तक सभी कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय… जानें क्या है मांगें….

Share this

Raipur: जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है. जूनियर डॉक्टर्स के मानदेय में उपयुक्त वृद्धि नहीं की जाने के कारण हड़ताल पर जा रहे हैं. पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महविद्यालय के सभी जूनियर डॉक्टर्स, इंटर्न तथा मेडिकल छात्रों ने राज्य के अन्य जूनियर डॉक्टर्स सहित दिनांक 19/01/2023 प्रातः 8 बजे से अनिश्चित काल तक सभी कार्यों (Routine and emergency services) का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों को दिया जा रहा मानदेय अन्य राज्यो की तुलना में काफी कम है जिसके लिए हमारे द्वारा पिछले २ वर्षों से लगातार पत्राचार एवम् बैठक के माध्यम से वृद्धि हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए जा चुके है परन्तु अनेकों आश्वासनों के बाद भी जूनियर डॉक्टर्स को केवल निराशा ही प्राप्त हुई है. प्राकृतिक न्याय एवं सामान्य तर्क की अद्वितीय विडंबना है. कि छत्तीसगढ़ में पोस्ट पीजी बोंदेड डॉक्टर्स की ना केवल अपनी श्रेणी से कम अपितु अपने से श्रेणी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है.

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पूर्व में संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा पत्र क्रमांक एफ/ ७०२७ दिनांक ०१.०७.२०१९ के द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन से जूनियर डॉक्टर्स के मानदेय में वृद्धि का आवेदन किया था एवम् महंगाई भत्ता के एवज में सामयिक वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा था. विगत ४ वर्षों से जूनियर डॉक्टर्स के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि प्रदेश के हर श्रेणी के कर्मचारियों की शासन द्वारा विभिन्न रूप से वेतन वृद्धि करी जा चुकी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *