देश दुनिया वॉच

Election Commission PC: त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान…इस दिन आएंगे नतीजे

Share this

Election Commission PC: भारतीय निर्वाचन आयोग ने नागालैंड (Nagaland), मेघालय (Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (18 जनवरी) को तारीखों का ऐलान किया। तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में मतदान होंगे। त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होगा। इन तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जायेंगे। आपको बता दें, त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, तो मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है।

आपको बता दें, आयोग के सदस्यों ने पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों में चार दिवसीय दौरा किया था। इस दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajeev Kumar) के साथ दोनों आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय (Anoop Chandra Pandey) और अरुण गोयल (Arun Goyal) भी थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने तीनों राज्यों में चुनावी माहौल का जायजा लिया। साथ ही, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशकों के साथ राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ बैठकें की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *