रायपुर वॉच

CRIME : रायपुर में डबल मर्डर का हुआ खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार…

Share this

रायपुर। RAIPUR CRIME : रायपुर से एक बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है।रायपुर निवासी झुरूराम निषाद ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दलदल सिवनी बिजली ऑफिस के सामने रहता है। प्रार्थी दिनांक 16.01.23 की रात्रि अपने घर में था रात्रि करीबन 10ः20 बजे शोरगुल सुनकर बाहर निकला वहां पर उपस्थित लोगों में किसी ने बोला कि गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को चाकू मारकर घायल कर दिये है। जिन्हें ईलाज के लिए अम्बेड़कर अस्पताल रायपुर ले गये है। प्रार्थी अस्पताल जाकर देखा तो सचमें उनके पुत्र गोकुल निषाद के पेट, कमर व छाती, पसली के पास चोट लगी थीं। और दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। गोकुलनंदन साहू, दीपक साहू व उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर प्रार्थी के पुत्र गोकुल निषाद व उसके साथी जीतू की चाकू मारकर हत्या कर दिये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 18/23 धारा 148, 149, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम और साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पंडरी को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गोकुल निषाद व जीतू की हत्या करना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-
1. त्रिशाल दुबे उर्फ प्रिंस दुबे पिता प्रफुल्ल दुबे उम्र 26 साल निवासी एकता चौक दलदल सिवनी थाना पंडरी रायपुर।
2. दीपक साहू पिता स्व0 टीकाराम साहू उम्र 20 साल निवासी शासकीय स्कुल के पास डबरा गली दलदल सिवनी थाना पंडरी रायपुर।
3. धनेन्द्र साहू पिता स्व0 रामजी साहू उम्र 24 साल निवासी एकता चौक दलदल सिवनी थाना पंडरी रायपुर।
4. पारसमणी साहू उर्फ बोडा पिता स्व. कृष्ण साहू उम्र 22 साल निवासी एकता चौक दलदल सिवनी थाना पंडरी रायपुर।
5. नागेश उर्फ लक्की गोस्वामी पिता सुरेश गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी एकता चौक दलदल सिवनी थाना पंडरी रायपुर।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *