कीव : यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे में यूक्रेन के कई अधिकारियों समेत 16 लोगों की मौत हुई है. दरअसल, जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां कई रिहायशी इमारतें थीं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है.
Big Breaking ; एक और प्लेन क्रैश से दहले लोग, 16 मासूमों ने गवाई जान, बिल्डिंग से टकराई हेलिकॉप्टर…
