तापस सन्याल भिलाई। देवबलोदा का नाम सुनते ही जेहन में शिव मंदिर स्थित देवबलोदा आता है यह नगर निगम भिलाई चरोदा के अंतर्गत वार्ड 31 है जिसमें लगातार विकास कार्यों को या विकास कार्य किए जा रहे हैं अभी हाल ही में या आज तक लाखों के कार्य किए गए हैं जिसमें प्रमुखता से 85 लाख का मुक्तिधाम सुंदरीकरण, बांदा तालाब का एक करोड़ 39 लाख का सुंदरीकरण, आरसीसी रोड का निर्माण वार्ड में दो जगह हुआ और बोर खनन, बाजार चौक का सीमेंट करण 50 लाख का, अंडर ब्रिज से सी केबिन जैतखाम तक डामरीकरण 20 लाख का खर्च, उज्जवला योजना के तहत 415 लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया, वृद्धा पेंशन 25 लोगों को दिया गया, असंगठित श्रमिक कार्ड एवं राशन कार्ड लगभग 2 लाखों लोगों को वितरण किया गया, वार्ड 31 पार्षद भारती राम सूर्यवंशी ने बताया कि वार्ड के विकास के लिए जय संभव पैसा लाकर वार्ड के विकास में लगातार विकास की गंगा बहा ना मेरा मुख्य उद्देश्य है जिस तरह देवबलोदा शिव मंदिर का नाम छत्तीसगढ़ में हुआ भारत में प्रसिद्ध है इसी तरह विकास में भी देवबलोदा किसी से पीछे नहीं होना चाहिए यही हमारा उद्देश रहा है और हम लोगों के सहयोग के लिए ही वार्ड पार्षद बने।
वार्ड 31 का विकास हमारा मुख्य उद्देश्य पार्षद बनना भारतीय राम सूर्यवंशी
