प्रांतीय वॉच

ईमानदारी की मिसालःगरियाबंद पुलिस- दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल बचाई जान, परिजनों को लौटाया रुपयों से भरा बैग

Share this

गरियाबंद। जिले का पुलिस विभाग जिले में शांति ब्यवस्था यातायात ब्यवस्था कायम रखने के साथ गरियाबंद जिला पुलिस द्वारा समाजिक राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम कर जनता और पुलिस की दूरी कम कर आम लोगो को न्याय निलाने का सफल प्रयास किया जा रहा है।जिससे पुलिस और जनता की दूरी खत्म होकर सामंजस्य स्थापित हो रहा है ।और लोग पुलिस के पास य थाने जाकर अपनी समस्या बताने में झिझक नही रहे ।ऐसा ही एक मिशाल सोमवार को गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस फिर पेश किया गया जिससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास और बढ़ा है ,जिसमें दुर्घटना में घायल ब्यक्ति के पास रखे बड़ी राशि को पुलिस जवानों द्वारा वापस किया गया।घटना के विषय मे सीटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेण्ड्रा निवासी
किशुन पटेल सोमवार के शाम को जोबा की ओर से अपनी मोटरसाइकिल सीजी 04 एल एक्स 6453 में वापस अपने घर पेण्ड्रा जा रहा था।उसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल रावण भाठा के सामने अनियंत्रित हो गई जिससे किशुन गिर पड़ा जिसे पुलिस सर्चिंग वाहन जिससे सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव,प्रधान आरक्षक तरुण सिदार,राम कृष्ण साहू, डिगेश्वर साहू,कुंदन जगने,योगेश सिंह,और मुरारी यादव थे उस वाहन के माध्यम से अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल ले गए साथ ही उसके पास रखे थैला भी पुलिस जवान ले गए और घायल ब्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार प्रारम्भ कराए तब घायल ब्यक्ति के थैला को देखे जिसमे 48 हजार 500 रुपये रखा था।इतनी बड़ी राशि होने के चलते पुलिस जवानों द्वारा घायल के परिजनों का पताकर उन्हें अस्पताल बुलाया गया और घायल की जानकारी दिये ,साथ ही उनके परिजनों को सीटी कोतवाली लेकर आए और पूरे स्टाप के मौजुदगी में घायल की राशि 48 हजार 500 रुपये के साथ बैंक पासबुक और जमीन खेत सम्बन्धी दस्तावेज को परिजनों के हवाले किये।वही परिजनों द्वारा पुलिस विभाग के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए बताए कि घायल ब्यक्ति एक किसान है जो आज ही सहकारी बैंक से धान बेचने की राशि निकालकर कर्ज चुकाने निकला था।पुलिस विभाग के इस उदाहरण का पूरे नगर में चर्चा है अरहर ब्यक्ति पुलिस विभाग की तारीफ कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *