प्रांतीय वॉच

यादव एकता समिति ने किया गरीब को गर्म कम्बल, शाल, साड़ी पेट शर्ट को वितरण 

Share this
बिलासपुरl रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र के आस पास जरूरत मन गरीब को गर्म कम्बल,,शाल, साड़ी पेट शर्ट खाने के लिए बिस्कुट वितरण किया गया। यादव एकता समिति बिलासपुर के द्वारा बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए रात में रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र के आस पास जरूरत मन गरीब को गर्म कम्बल, शाल, कपड़ा, साड़ी , पेट शर्ट,खाने के लिए बिस्किट भी बाटा गया। यादव एकता समिति बिलासपुर, एवं  भोजली महोत्सव समिति तोरवा के अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरत मन गरीब को गर्म कम्बल कपड़ा साल, पेंट शर्ट, वितरण किया गया । इस  वितरण के प्रमुख रूप से सहयोग रहा । लिपिक कर्मचारी संघ प्रदेश महामंत्री सुनील यादव, अजय यादव mic मेंबर, श्रीमति प्रियंका उत्तम यादव,पार्षद, शंकर यादव नंदकिशोर यादव, गोठान अध्यक्ष टीकाराम यादव, सिलपहरी नंदकिशोर यादव परसादा, शरद यादव, सरवन यादव,संजय यादव राहुल यादव,रामानुज यादव अरविंद यादव,विजय यादव,संतोष यादव गोलू यादव साहिल यादव रंजीत यादव,शिव यादव राहुल यादव परसाद शुभम यादव,जीतू यादव  श्री निशी दुर्गा यादव ,रीना यादव निशा यादव कमला यादव रेवती यादव समस्त यादव एकता समिति बिलासपुरl
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *