रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ के इस जिले में तेंदुए ने ली किसान की जान, ग्रामीणों में दहशत

Share this

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में तेंदुए ने एक शख्स पर हमला कर उसकी जान ले ली। तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। यहां एक महीने में तेंदुए ने चौथी बार किसी शख्स पर हमला किया है। मामला जनकपुर इलाके का है।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को जनकपुर निवासी रनबदन अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। उसी वक्त अचानक से तेंदुआ पहुंच गया और उसने उस पर हमला कर दिया। घटना का पता तब चला, जब कुछ ग्रामीण उस खेत के पास पहुंचे थे। वहां पर रनबदन का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद वन विभाग को इस बात की सूचना दी गई थी। खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया।

इसके पहले 3 जनवरी को इसने सिंगरौली गांव में एक महिला की जान ली थी। तब लोगों ने मांग की थी कि इसे जल्द पकड़ लिया जाए। फिर इसे पकड़ने जंगलों में पिंजरे लगाए गए थे। फिर भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *