सुधीर तिवारी / बिलासपुर : बिलासपुर के रतनपुर एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, इसी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला यहां दुकान चलाती है 30 वर्षीय महिला ने अपने दुकान में काम करने हेतु 22 वर्षीय युवक शिवमंगल सूर्यवंशी को रखा था| महिला ने युवक से कहा कि उसकी बेटी घर में अकेली है वह जाकर उसकी बेटी को लेकर दुकान आ जाए| युवक जब घर पहुंचा तो महिला की 2 साल की बेटी घर पर अकेली थी आरोपी की नियत खराब हो गई और उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की दुष्कर्म करने के बाद वहां से भाग गया| उसे यह हरकत करते हुए बच्ची के भाई ने देख लिया था और वह मां को जाकर दुकान में सारी घटना बताई इसके बाद महिला घर पहुंची तो देखा वहां बच्ची अकेली थी और युवक वहां से भाग चुका था| महिला अपनी 2 वर्षीय बच्ची को लेकर थाने पहुंची जहां पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा, महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया और युवक की पतासाजी में जुट गई और आखिरकार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले उसके दुकान में काम करता था और बीते 3 महीनों से नहीं आ रहा था फिर अचानक से शनिवार को फिर से काम पर आया, महिला ने अपने नौकर पर विश्वास कर घर में अकेली रह रही बच्चे को लेने भेजा था उसे बिल्कुल भी एहसास नहीं था की ऐसी कोई घटना घट सकती है| 2 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना बहुत ही शर्मसार कर देने वाली है|
रतनपुर में हुई इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना
