प्रांतीय वॉच

सुकून से पेड़ पर बैठा था तेंदुआ… नीचे लोग बैचैन…

Share this

गरियाबंद तेंदुआ का नाम सुनते ही लोगों में सिहरन दौड़ जाती है। तेंदुए आमतौर पर रात के वक्त  सक्रिय रहते है, दिन में विरले ही नजर आते हैं। लेकिन गरियाबंद जिले के ग्राम रसेला में रविवार सुबह एक तेंदुआ सड़क के किनारे पेड़ के ऊपर सुकून की नींद लेता नजर आया। यह घटना परसूली वन परिक्षेत्र के ग्राम रसेला के समीप कूड़ेरादादर छिंदपारा की है।

तेंदुआ तो बड़े मजे से आराम फरमा रहा था, लेकिन.. जैसे ही ये बात लोगों को पता चली, मानो जैसे आफत आ गई हो। गांव के पास ही तेंदुए की खबर सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दहशत व जिज्ञासा के बीच लोगो की भीड़ जमा हो गई।  हालांकि जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आया तेंदुए के हरकत पर वन नज़र रखी जा रही है। वन विभाग ने शहरवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *