देश दुनिया वॉच

Oppo A78 5G : 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ जल्द लॉन्च होगा Oppo A78 5G फोन, जानें कीमत और फीचर्स?

Share this

Oppo A78 5G : ओप्पो ब्रांड कंपनी भारत में अपना Oppo A78 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह रेडी है. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.56-इंच HD + LCD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेटसे लैस है. फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी है.

ओप्पो ने ट्वीट कर भारत में Oppo A78 5G फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा करते हुए इसे 16 जनवरी को लॉन्च करने की जानकारी दी  है. कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Oppo A78 में 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.56 इंच का HD+ LCD display दिया गया है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. यह 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरे की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग शूटर दिया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *