देश दुनिया वॉच

क्या दिन-रात दिमाग में चलती रहती है नकारात्मक चीजें, तो अपनाएं ये सरल वास्तु टिप्स, मिलेगा नेगेटिविटी से पूरी तरह छुटकारा…

Share this

Vastu Tips For Mental Peace : वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो उसके साथ-साथ पूरे परिवार को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। घर में छोटी-छोटी सी बात में वाद-विवाद, धन हानि, नौकरी-बिजनेस में लगातार समस्याएं आना आदि का सामना करना पड़ता है। वास्तु के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा कई बार घर की सही दिशा, पेंट, फर्नीचर या फिर वहां मौजूद चीजों के कारण होता है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इस निगेटिव एनर्जी से छुटकारा पाया जाएं। जिंदगी में सब कुछ सही रहने के बावजूद भी मन को सुकून नहीं मिलता और तनाव महसूस होता है. ऐसे में वास्तु टिप्स की मदद से आप मेंटल पीस पा सकते हैं.मानसिक सुकून पाने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लाल, गुलाबी रंग के शेड्स, कूड़ेदान और पुराने अखबारों को न रखें.

 

घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए उत्तर-पूर्व में ओंकार या स्वस्तिक लगाएं.

जरूरी है कि आपका बेडरूम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में न हो या इस जोन में ज्यादा देर तक न रहें. यहां ज्यादा रहने से आप पछताना और शिकायत करना शुरू कर सकते हैं. इस दिशा में ज्यादा रहने से आप बेचैन रह सकते हैं.

घर की पूर्व दिशा में ज्यादा पौधे रखने से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है.

घर में टूटी-फूटी चीजें रखने से बचना चाहिए। चाहे वह शीशा हो या खिड़की या फर्नीचर, टूटी हुई वस्तुओं को जल्द से जल्द घर से बाहर कर दें. टूटी-फूटी चीजें सकारात्मक ऊर्जा केप्रवाह को रोकती हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *