Kondagaon: कोंडागांव पुलिस ने अनाचार के आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। थाना बड़े डोंगर द्वारा आरोपी ललित कुमार को जेल भेजा गया। नाबालिक लडकी सुबह स्कूल जा रही हॅू कहकर घर से निकली थी। शाम तक वापस नही आयी। जिनका पता-तलाश किया गया। पता नही चलने की रिपोर्ट पर थाना बड़ेडोंगर में अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
CG की छात्रा से शिमला में दुष्कर्म: Facebook से हुई दोस्ती… नाबालिग को भगाकर अपने साथ हिमाचल ले गया युवक… फिर जो हुआ…..
