कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिवस महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी डॉ.ए.के.पोद्दार जी के संयोजन में दोपहर 1:30 बजे प्रारंभ हुआ। आज चतुर्थ एवं अंतिम दिवस मधुरम निकेतन के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदना अधरम मधुरम से हुआ; इसके पश्चात् पुरुष फाग लोकगीत,शिव तांडव,नुक्कड़ नाटक जीवन कौशल,करमा एवं शैला लोकनृत्य, भांगड़ा,पंडवानी,कव्वाली,मिले सुर मेरा तुम्हारा विविधता पर एकता गीत एवं नृत्य तथा जल संरक्षण पर आधारित नाटक “मैं नदी आँसू भरी”, कार्यक्रम के अंत में तिरंगा लहराएगा देशभक्ति गीत के साथ निकेतन की प्रस्तुति समाप्त हुआ l सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात निर्णायकों ने तकनीकी पक्षों जानकारी दी एवं संस्था की प्राचार्य श्रीमती रामाकान्ति साहू ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया तथा डॉ डी के जैन ने आभार प्रदर्शन किया राष्ट्रगान के साथ चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ l आज के कार्यक्रम में राजेश सिंह क्षत्रिय, मनोज कुमार यादव, ठाकुर सिंह क्षत्रिय, लक्ष्मी बिजोर, अमरनाथ मनहर,शिवचरण भगत, ज्ञानदास रात्रे,धर्मजय यादव,चूड़ामणि पटेल, नंदलाल साहू, रामकुमार बुनकर,संतोष कुमार सूर्यवंशी, जय बहादुर खांडेकर, काजल पटेल, विजेता यादव,आकांक्षा श्रीवास,शीबा,रंजीता आदिले,साहिल मार्को, राहुल जांगडे ,अभिमन्यु चंद्रवंशी, विकास देवांगन ,विमला कुजूर, साक्षी रजवाड़े , जैन ब्रिटो बेक,शम्मी कुजूर,आराधना देवांगन, अनिता नागवंशी ,लावण्या पांडे ,दीपिका धुर्वे,मनीषा पैकरा ,प्रियंका महतो ,अभिमन्यु शर्मा ,काली प्रसाद कुर्रे , विकास देवांगन ,सौरभ सागर भगत , हर्ष साहू, गीता डहरे, सागर सिंह सिदार, इंदु जायसवाल ,संजय कैवर्त ,राहुल कुमार जांगडे , कोमेश कुमार, प्रज्ञा कश्यप,टेकेंद्र कुमार,भावना शर्मा , मिली शर्मा, अवधेश ,भूपेंद्र महार, बजरंग गवेल ,मनोरंजन प्रधान, नंदलाल साहू , परसराम कश्यप, संजय सिंह, उमेश कुमार कौशिक, विकास कुमार, योगेश प्रताप आदि प्रशिक्षार्थियों ने दी। मधुरम निकेतन के प्रभारी प्राध्यापक मनोज सिंह, डॉ. सुदेशना वर्मा, डॉ. रजनी यादव, डॉ सलीम जावेद एवं श्रीमती रश्मि पाण्डेय जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में श्री महेश श्रीवास, श्रीमती सरिता आयदे एवं श्रीमती भाग्यश्री वर्तक थे । कार्यक्रम में लाइट-माइक के व्यवस्था में आचार्य श्री दुष्यंत चतुर्वेदी तथा वादक के रूप में श्री कृष्णानंद चौबे, श्री बी.आर.चेलक, श्री दिले राम खरे एवं राजकुमार पाण्डेय का विशेष योगदान रहा l कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षार्थियों का मेकअप शहर के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट श्री अतुल खरे एवं श्रीमती खरे ने किया l कार्यक्रम मे बी.एड.प्रभारी श्रीमती रीमा शर्मा, डॉ. छाया शर्मा, डॉ अजिता मिश्रा, डॉ. मनीषा वर्मा, डॉ. एस. एम. आयदे, श्री राजेश गौरहा, नूर मोहम्मद रिज़वी, डॉ. डी.के.जैन , श्री करीम खान, श्री अभिषेक शर्मा, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, डॉ गीता जायसवाल एवं महाविद्यालय के समस्त आचार्य गण एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे l
इसकी जानकारी महाविद्यालय के आचार्य करीम खान ने दी।