कुसमी शिव चौक पर चक्का जाम कर नगर वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
कुसमी/कुसमी नगर के मेन रोड सड़क निर्माण कार्य लेटलतीफी से तंग आकर नगर वासियों ने आज कुसमी शिव चौक पर चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है l
आपको बता दें कि कुसमी से लेकर राजपुर तक 60 किलो मीटर सड़क निर्माण कार्य कराने का ठेका पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेकेदार को दिया गया है, निर्माण करता ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लेट लतीफी करते हुए कुसमी शहर मुख्य मार्ग में निर्माण बंद कर दिया गया है, जिससे नगर के दुकानदार,बायपारी एवं राहगीरों को रोज डस्ट से परेशान होना पड़ रहा है, डस्ट उड़ने से नगर वासी बीमार हो रहे हैं l
विभागीय उदासीनता की वजह से नगरवासी एवं व्यापारी आक्रोशित होकर आज शिव चौक पर चक्का जाम करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग कर रहे है l
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम से बात करते हुए नगर वासियों ने कहा कि इस क्षेत्र से होकर हमारे सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी गुजरते हैं, इस नगर में जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं, बावजूद इसके किसी ने भी इस समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण आज शहर में बनाए जा रहे सड़क अधूरा निर्माण कर बंद पड़ा हुवा है l डस्ट से नगर वासी परेशान हैं l
सड़क जाम होने की सूचना पर थाना प्रभारी कुसमी के द्वारा शिव चौक पहुंचकर नगर वासियों को समझाइश देते हुए जल्द से जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दिया गया, आश्वासन के बाद नगर वासियों ने चक्का जाम समाप्त किया है l
अब देखने वाली बात यह है कि क्या नगर वासियों के मिले आश्वासन के अनुरूप समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराया जाता है या नहीं l