प्रांतीय वॉच

कुसमी : बेजान पड़े नगर पंचायत कुसमी के पुष्प वाटिका को वर्षो से पानी तक नहीं हो सका है नसीब

Share this

विभागीय उदासीनता का शिकार बना नगर पंचायत कुसमी का पुष्प वाटिका दो बूंद पानी को तरस रहा है

कुसमी(फिरदौस आलम) बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत में विकास कार्य की गुणवत्ता और विकास कार्य कितनी अच्छी हुई है, उसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है, लाखो रुपए की लागत से बना पुष्प वाटिका में पानी व्यवस्था नही होने से उपयोगहीन हो चुका है l
नगर पंचायत कुसमी के पुष्प वाटिका जाएंगे तो, आपको देखने में मिलेगा कि पुष्प वाटिका तो बना दिया गया, पुष्प वाटिका में आने जाने वाले लोगों के लिए शौचालय निर्माण तो कर दिया गया, परंतु उस पुष्प वाटिका में पानी आज वर्षों तक व्यवस्था नहीं हो पाया जिसकी वजह से पुष्प वाटिका में गार्डन का काम नही हो पाया है, पुष्प वाटिका में आने जाने वाले लोगो को पानी नही होने से शौचालय में शौच की सुविधा नहीं मिल पा रही है l
पुष्प वाटिका में लगे घास सूख रहे हैं, पुष्प वाटिका के शौचालय में ताला लटका हुआ है, पुष्प वाटिका जिस उद्देश्य से नगर पंचायत कुसमी में शासन से लाखो रुपए स्वीकृत कर बनाया गया, उस उद्देश्य की पूर्ति होते नगर पंचायत कुसमी में नहीं नजर आ रहा है l
आपको बताते चलें कि विभागीय उदासीनता का शिकार बरसों से नगर पंचायत कुसमी का पुष्प वाटिका हुआ है, पुष्प वाटिका निर्माण से ही गुणवत्ता विहीन निर्माण किया गया है, पुष्प वाटिका में लगाए बच्चो का झूला, वाकर बेतरतीब पड़े हुए हैं, जिनको आज तक शिफ्ट नहीं किया गया है, पुष्प वाटिका में पानी नही होने से गार्डन का काम नहीं किया गया है, पुष्प वाटिका के घास सूख रहे हैं l
लाखों रुपए की लागत से बनाए गए पुष्प वाटिका बरसों बाद भी नगर वासियों के लिए अभिशाप बन कर रह गया है, पुष्प वाटिका में फव्वारा का भी काम अधूरा पड़ा हुआ है, स्ट्रक्चर तो बनाया गया, मगर उसमें पानी नहीं होने से फव्वारा नही लगाया गया है l
जब हमारे रिपोर्ट फिरदौस आलम ने पुष्प वाटिका में देखरेख करने वाले चौकीदार से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पानी का व्यवस्था नहीं होने की वजह से पुष्प वाटिका में गार्डन नहीं लग पाया है, घास सूख रहे हैं, शौचालय में पानी नहीं होने की वजह से आने जाने वाले लोगों को शौच की सुविधा नहीं मिल पा रही है l
वही हमारे रिपोर्टर जब इस मामले को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कुसमी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जल्द ही पानी का व्यवस्था कर लिया जाएगा, पुष्प वाटिका में बोर कराया गया था जो सक्सेस नही हो पाया,जिसकी वजह से पानी व्यवस्था नही हो सका है, जल्द ही किसी व्यवस्था से पुष्प वाटिका में पानी व्यवस्था करा लिया जाएगा l
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी पानी व्यवस्था के साथ पुष्प वाटिका को व्यवस्थित कर पाते भी है या नहीं l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *