धीरज माकन
किरन्दुल- नगर परिवार की सुख शांति समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए वेदमाता गायत्री,परमपूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता जी के विशेष आशीर्वाद कृपा तथा गायत्री परिवार हरिद्वार के संरक्षण में पूरी दुनिया में विश्व कल्याण के उद्देश्य से आयोजित यज्ञ एवं विशेष पूजा अर्चना की कड़ी में किरंदुल लौहनगरी के श्रद्धालु भक्त परिवारों के विशेष सहयोग से किरंदुल गायत्री परिवार के तत्वाधान एवं शांतिकुंज हरिद्वार के आत्मीय प्रज्ञा पुत्रो की टोली के संचालन में नगर के वार्ड क्रमांक 13 पुराना डबल स्टोरी कालोनी कलामंच के सामने 11 जनवरी बुधवार को 05 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें दीप यज्ञ युग संगीत प्रवचन भी सम्पन्न हुआ।इस महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं सम्मिलित हुए।किरंदुल गायत्री परिवार के तत्वाधान में हुए इस आयोजन में कामता डेहरिया,डी पी डेहरिया,बी के मिश्र,एस सी वर्मा,तुलसी नेताम,आदि जनो ने सराहनीय योगदान दिया।
पुराना डबल स्टोरी में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन
