कुसमी(फिरदोष आलम) कुसमी नगर पंचायत बस स्टेंड को नगर वासियों ने पार्किंग बना पूरे दिन फोर व्हीलर व टु विलर खड़ा कर रहे हैं, जिससे बस स्टैंड के दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही बस स्टेंड में आने जाने वाली यात्री बसों को भी दिक्कत महसूस हो रही है l
वहीं बस स्टैंड के सामुदायिक शौचालय के सामने फोर व्हीलर वाहन पार्किंग बना कर खड़ा किए जाने से सामुदायिक शौचालय में जाने वाले महिलाओं को भी शौच जाने में झिझक महसूस हो रही है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत संबंधित विभाग के अधिकारी को भी नहीं है l
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि व्यवस्था दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा, जल्द ही मुनादी कराकर बस स्टैंड में खड़ा करने वाले फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन चालकों को निर्देशित किया जाएगा की अपनी वाहन बस स्टेंड से बाहर पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ी करे अन्यथा जुर्माना की कार्यवाही किया जाएगा l
कुसमी बस स्टेंड में फोर विलर वाहन एव टु विलर मोटर सायकल खड़ा कर बना दिया गया है, बस स्टेंड को ही पार्किंग
