रायपुर वॉच

सीएम भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा पहुंचे और छत्तीसगढ़ महतारी के राज्य गीत से की कार्यक्रम की शुरुआत

Share this

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा पहुंचे। उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल भी मौजूद।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मध्यक्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा एवं अम्बिका मरकाम उपस्थित।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम खिसोरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण। मुख्यमंत्री बघेल ने छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से भेंट की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई।

उन्होंने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल में समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *