रायपुर वॉच

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की बैठक शुरू

Share this

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा व युवा मोर्चा की संयुक्त बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा , ओ पी चौधरी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री आलोक डांगस, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा उपस्थित है।

कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में कोई निवेश को तैयार नहीं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार का दावा था 92 हजार करोड का निवेश आएगा लेकिन निवेश आया केवल 4 हजार करोड़ का। दावा था कि एक लाख लोगों को नए निवेश से रोजगार मिलेगा मिला सिर्फ 3 हजार लोगों को। कांग्रेस के राज में हर तरफ अराजकता ,गुंडागर्दी का वातावरण है सड़कें खराब हो चुकी सरकार किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दे रही है सामान्य से सामान्य काम करवाने लाखों रुपए की रिश्वत ली जा रही है इन्हीं सब चीजों से त्रस्त होकर कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में अब कोई निवेश नहीं करना चाहता। भाजपा लगातार कहती आई है कांग्रेस विकास विरोधी है और यह प्रमाणित हुआ जहां कांग्रेस रहेगी उस प्रदेश में गरीबी भुखमरी बेरोजगारी ही रहेगी। नया निवेश न आने से छत्तीसगढ़ के विकास की संभावनाओं को गहरी चोट पहुंची है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *