बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं कलेक्टर विजय दयाराम के तथा जिला पंचायत के सीOई OओO रेना जमील के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया l
आफताब आलम
बलरामपुर /आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बलरामपुर जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर पुलिस के जवानों ने नगर वासियों को जागरूक किया है, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाले गए बाइक रैली को बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ रेना जमील तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए नगर वासियों को संदेश दिया है, कि हेलमेट लगा कर सुरक्षित तरीके से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाया जाए,ताकि आपका जीवन सुरक्षित रहे, यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके l
यह संदेश देते हुए आज पुलिस विभाग के जवानों ने बाइक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा सप्ताह जिले में मनाया l
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि हम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली निकाल कर आम जनता से अपील करना चाहते हैं कि, यातायात नियम का पालन करें, हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं,तीन सवारी मोटरसाइकिल में ना चले ताकि आप भी सुरक्षित रहें आपका जीवन अमूल्य है l