कुसमी(फिरदौस आलम) सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के द्वारा कुसमी विकास खंड व शंकरगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत सरईडीह, दुर्गापुर के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर धान खरीदी का जायजा लिए, वही किसानों से भी चिंतामनी महाराज ने मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुन कर खरीदी केंद्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश जारी किए l
विधायक चिंतामणि महाराज ने धान खरीदी केंद्र सरईडीह एव दुर्गापुर का जायजा लिए
