देश दुनिया वॉच

सनसनीखेज वारदात : युवक का हाथ काटकर साथ ले गए बदमाश, आरोपियों की तलाश

Share this

नई दिल्ली। दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ गांव के पास कुरुक्षेत्र हवेली होटल में रंजिश के चलते युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने रेकी कर तेजधार हथियारों से युवक के दोनों हाथ काट दिए। बदमाश दोनों हाथों को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस की मदद से घायल युवक को एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है।

करनाल के राहड़ा निवासी जुगनू अपने महिला मित्र के साथ कुरुक्षेत्र हवेली पर चाय पी रहा था। तभी करीब 12 नकाबपोश युवक आए और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद युवती भी वहां से चली गई। पुलिस युवती की भी तलाश कर रही है, जो वारदात के समय जुगनू के साथ थी। जुगनू की शिकायत पर संजू, अंकुश और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जुगनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि असंध के गांव मुआना निवासी संजू और कमालपुर निवासी अंकुश की उससे रंजिश थी। इस वारदात को लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने अंजाम दिया है। दरअसल अगस्त 2020 में जुगनू ने अपने एक साथी के साथ मिलकर जींद के शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसी रंजिश में बदला लेने के लिए शराब ठेकेदार संजू राणा ने बिश्नोई गैंग के गुर्गे अंकुश के साथ मिलकर उस पर हमला करने की योजना बनाई थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *