रायपुर वॉच

BREAKING NEWS : मवेशियों से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, पिछले महीने ही हुई थी शुरु

Share this

रायपुर। पिछले महीने ही नागपुर से बिलासपुर के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) मवेशी से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया है।  यह घटना सोमवार को नागपुर से बिलासपुर जाते समय मूड़ीपार-परमालकसा स्टेशन के बीच हुई है। इस हादसे में वंदे भारत के इंजन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

आपको बता दें कि बिलासपुर से नागपुर के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन नागपुर में 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।  यह ट्रेन बिलासपुर से नागपुर के मध्य 130 की स्पीड में दौड़ाई जा रही है।  नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले दिनों पत्थरबाजी भी हुई थी। इससे वंदे भारत एक्सप्रेस के ई-1 कोच सीट 1-2 के पास लगे विंडो का शीशा टूट गया था। वहीं सोमवार को मवेशी से टकराने के बाद वंदे भारत के इंजन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *