रायपुर। CG BREAKING : वित्त विभाग के 113 अफसर कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन बजट बोनस के रूप में मिलेगा। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। विशेष सचिव शीतल शाश्वत वर्मा, शारदा वर्मा, अपर सचिव सतीश पांडेय व संयुक्त सचिव अतीश पांडेय सहित कुल 113 अफसर-कर्मचारी हैं, जिन्हें एक माह का बजट बोनस देने के आदेश दिया गया है।
सालाना बजट तैयार करने में इन अधिकारियों की भूमिका होती है, इसलिए बजट बोनस राशि दी जा रही है। वित्त विभाग के अफसर- कर्मियों को बोनस देने की परंपरा पुरानी है। विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी सत्र की अवधि पर अतिरिक्त राशि दी जाती है।