सप्ताहिक बाजार भुलसी में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में वर्षों से लटक रहा है ताला
कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुलसी साप्ताहिक बाजार में सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों रुपए की लागत से तो कर दिया गया परंतु उस सामुदायिक शौचालय का उपयोग हाट बाजार आने वाले लोगों को नसीब नहीं हो सका |
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत भूलसी सप्ताहिक बाजार में आम जनता एवं हाट बाजार आने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए शासन से लाखों रुपए का सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने की स्वीकृति देते हुए, निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत भुलसी को बनाया गया था |
विडंबना तो यह है कि ग्राम पंचायत भुलसी के द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण पर जो बोर्ड लगाया गया है, ना तो उसमें कार्य प्रारंभ दिनांक लिखा गया है, ना ही कार्य पूर्णता दिनांक लिखा गया है |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी में विगत दो वर्षों से सामुदायिक शौचालय सप्ताहिक बाजार में निर्माण कर उसमें ताला लगा कर छोड़ दिया गया है, क्या सामुदायिक शौचालय का निर्माण जिस उद्देश्य से लाखों रुपए की लागत से किया गया था,उस उद्देश्य की पूर्ति हो रही है या नहीं |
हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम के द्वारा ग्राम पंचायत भूलसी के साप्ताहिक बाजार स्थिति निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि शौचालय में ताला लटक रहा है, ग्राम वासियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वर्षों से इस सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है, कभी खुला ही नहीं है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी के द्वारा सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवा कर जिस उद्देश्य से शौचालय के निर्माण की गई है, उसके तहत शौचालय चालू कराया जाता है या नहीं |