कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत करकली से भुलसी मुख्य मार्ग का मामला
कुसमी (फिरदौस आलम)। कुसमी विकासखंड अंतर्गत मेन रोड करकली से भूलसी जाने वाली सड़क में जानलेवा गड्ढा बना हुआ है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत किसी भी संबंधित अधिकारी को नहीं है। आपको बता दें कि कुसमी मार्ग में कुसमी विकासखड के ग्राम पंचायत करकली से होते हुए भूलसी जाने वाली सड़क में सड़क के बीचो-बीच गड्ढा बना हुआ है,जिससे कभी भी राहगीर बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं, जिसमें जान भी जाने की संभावना बनी हुई है।
विकास खण्ड कुसमी अंतर्गत आने वाले विभाग को सड़क में बने जानलेवा गड्ढे का सुध लेने की फुर्सत नहीं है, जबकि मुख्य मार्ग करकली से भूलसी का आवागमन ग्राम वासियों का लगे रहता है, रात्रि कालीन सड़क में बना गड्ढा खतरनाक साबित हो सकता है, परंतु लंबे समय से सड़क कटाव कर बड़े गड्ढे का किसी भी संबंधित अधिकारी सुध नहीं लिए है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी कुसमी विकासखंड अंतर्गत सड़क से संबंधित विभागीय अधिकारी सड़क में बने गड्ढे का सुध लेकर गड्ढे का भराई करवा पाते हैं या नहीं।
सड़क पर बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण
