बिज़नेस वॉच

आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका! प्रदेश सरकार ने डीजल का बढ़ाया वैट, चेक करें नए रेट्स

Share this

शिमला। Diesel Price Hike : नए साल शुरू होते ही आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल प्रदेश सरकार ने डीजल के वैट में बढ़ोत्तरी कर दी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल पर वैट जो अब तक 4.40 रुपये प्रति लीटर था, अब बढ़कर 7.40 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल (Diesel Price) पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) पर बढ़ोतरी की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने Diesel पर वैट 6.40% से बढ़ाकर 9.96% प्रति लीटर कर दिया। जबकि पेट्रोल पर वैट लगभग 55 पैसे कम किया गया है। डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपये लगने वाले वैट को बढ़ाकर 7.40 रुपये कर दिया है।

Diesel Price Hike : जानें नए रेट्स
वैट में बढ़ोतरी से राज्य में डीजल का भाव 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया। VAT में बढ़ोतरी के बाद हिमाचल प्रदेश में डीजल की कीमत 3 रुपये बढ़कर 85.95 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 55 पैसे घटकर 96.96 रुपये प्रति हुई. ये आंकड़े इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) से लिए गए हैं।

Diesel Price Hike : प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.24
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *