यूको बैंक शाखा कसडोल में मनाया गया 80 वां स्थापना दिवस
कसडोल (पुरषोत्तम कैवर्त्य)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूको बैंक शाखा कसडोल में 80वाँ स्थापना दिवस मनाया गया जहाँ शाखा कसडोल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। शाखा प्रबंधक सभी उपस्थित पेंसनर्स एवं खाताधरको को कार्यक्रम में आने पर अभिवादन किया,स्वागत किया, और कहा की बुजुर्गो का सम्मान करने से ही लोगो को तरक्की मिलती है ।
ज्ञात हो कि 6 जनवरी 1943 को प्रधान कार्यालय कोलकाता (प.बंगाल) में यूको बैंक की स्थापना की गई । उक्त समस्त स्टॉप ग्राहकों के साथ बैठक कर यूको बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अपने ग्राहकों के बीच मास्क एवं कलेंडर का वितरण करते हुए अपने पुराने ग्राहकों में वरिष्ठ पेंसनर्श रामकृष्ण मिश्रा, ने कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक को अपने उद्बबोधन के माध्यम से कहा की इसके पहले पूर्व प्रबंधक रहे तिवारी जी द्वारा हमारे यूनियन को एक कंप्यूटर भेट किया किया गया था ठीक उसी प्रकार यदि कोई बजट का प्रावधान हो तो किचन सेट, या टेंट सामग्री की माग की साथ ही वरिष्ठ से.नि प्रधान पाठक शत्रुहन लाल साहू ने कहा है । ये हमारे लिए गौरव की बात है । की विगत 20 वर्षो से शाखा कसडोल द्वारा वरिष्ट खाताधारको एवं हम सभी पेंसनरो को हमेशा 6 जनवरी स्थापना दिवस के दिन शाल, श्री फल देकर सम्मान दिया जाता है । जिसके लिय यूको बैंक के प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ को पेंशनर्श की योर से धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने कहा की यहां के सभी अधिकारी कर्मचारी बहुत ही विनम्रव्यहार करते है । साथ हम लोगो का बैंकिंग कार्य बिना देरी के जल्द से जल्द काम हो जाता है । जिसके कारण हम सभी खुशी जाहिर करते है । इस दौरान सुश्री पुनीत यादव शाखा प्रबंधक कसडोल ,रोशन लकड़ा सहायक शाखा प्रबंधक, प्रशांत होरो (पी.ओ) नीलिमा खरे (केशियर), पियूष तलवार (कलर्क) अशोक गिरी, रतिराम यादव, राजेंद्र यादव, संतोषी पटेल(भृत्य) उपस्थित रहे।
इन हुआ सम्मान
1 राम कृष्ण तिवारी, 2आत्माराम साहू, 3 शत्रुहन लाल साहू, 4 गजाधर साहू, 5 शत्रुहन साहू ,6 दुखुराम साहू,7 रामचंद्र साहू ,8 कपूर चंद साहू,9 छत्तू राम साहू, 10 राम कुमार साहू (शिक्षक) ,11 छतराम साहू,12 गजाधर साहू, शकर गुच्छ ,शाल भेंट कर सम्मानित किया। कसडोल शाखा का स्थापना 10 जून 1978 को के.के कश्यप ने की विदित हो की यूको बैंक शाखा में लगभग 45800 खाता धारी वर्तमान में है । जो की जिला का सबसे बड़ा शाखा के रूप में है । इस अवसर पर पेंसनर्श के अलावा , गुनीराम साहू सभापति एवं पार्षद वार्ड 09 नगर पंचायत कसडोल ,शंकर तलरेजा (वरिष्ट व्यसायी) राजेन्द्र तिवारी (पूर्व सांसद प्रतिनिधि ), गोपाल साहू, बूटी साहू, रामू साहू, पिंटू साहू, हरीश साहू,(देवी कृपा प्रापर्टी डील) दीपक तिवारी,(पांडे कृषि केंद्र) रामू साहू, राजेश्वर राव,देवप्रसाद साहू, नरेंद्र सागर, के अलावा अन्य प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।