रायपुर वॉचमुख्यमंत्री को धान से तौला गया, छेरछेरा पर दान मांगने निकले भूपेश बघेल January 6, 2023January 6, 2023Kamlesh Lavahtre Share thisरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूधाधारी मठ पहुंचे है. जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किये। बता दें कि दूधाधारी मठ परिसर में छेरछेरा, पुन्नी मेला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने सभी को छेरछेरा पुन्नी की बधाई दी और कहा – हमारी सरकार सभी तीज त्योहारों पर छुट्टी दी, मुख्यमंत्री निवास में सभी त्योहारों को मनाते हैं. किसान सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं. छेरछेरा में दान की राशि जनकल्याण में खर्च की जाती है. अन्नदाता समेत सभी वर्ग अनाज को दान करता है. दान देना उदारता और दान लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है. भगवान बालाजी की कृपा से बहुत अच्छी पैदावार हुई है. 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा लेकिन एक भी किसान की शिकायत नहीं आई. सभी को तत्काल भुगतान मिला।Share this:TwitterFacebookMoreWhatsAppRelatedShare this