प्रांतीय वॉच

आत्महत्या या हत्या! सिर में चोट के निशान, चेहरा लहूलुहान और फंदे पर मिली महिला की लाश

Share this

कोरबा। ग्राम तिवरता-झाबर मार्ग  से लगे कोसाबाड़ी नर्सरी में एक महिला की लाश खून से लथपथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली।घटना की जानकारी मिलते ही दीपका पुलिस( police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतिका का चप्पल और चूड़ी( bangles) का टुकड़ा मिला है. मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। सिर फटा हुआ और चेहरा खून से लथपथ और बाल बिखरे हुए थे.।जिस तरह से मृतिका के शरीर पर चोट के निशान पाया गया है उससे मामला संदिग्ध है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार( wait) 

दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन उसके सिर पर चोट को देखते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।पीएम रिपोर्ट ( report)में मौत के कारण का पता चलने के बाद जांच कार्यवाही की जाएगी. बताया जा रहा है मृतिका जेठकुवर थोड़ा दिमागी रूप से कमजोर थी और अपने दोनों बेटे से अलग रहती थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *