कुसमी(फिरदौस आलम)l कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरेंगदाग का पंचायत भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, मगर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने आज तलक जर्जर पंचायत भवन की सुध नहीं ली है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सेरेंदाग का पंचायत भवन जर्जर हालत में है, शासन की तमाम जन हितेषी योजनाएं संचालित करने वाला कार्यालय भवन है,जहाँ से ग्राम पंचायत स्तर के तमाम योजनाएं संचालित हो रही है, ग्राम पंचायत का कार्यालय भवन ही जर्जर हालत में खड़ा है,जिसकी मरम्मत तक नहीं हो पा रहा है, उस ग्राम पंचायत का विकास कार्यो का अंदाजा आप ग्राम पंचायत कार्यालय भवन को ही देख कर लगा सकते हैं।
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा ग्राम पंचायत के उपसरपंच से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है स्वीकृत नहीं हुआ है, इस वजह से भवन नहीं बन पा रहा है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जर्जर पंचायत भवन के सम्बन्ध में संज्ञान लेते भी है या नहीं।
अनदेखी : जर्जर पंचायत भवन में संचालित हो रहा है कामकाज, प्रस्ताव भेजा लेकिन स्वीकृत नहीं
