नए साल के साथ साथ टेक्नोलॉजी जगत में भी बहत कुछ बदलाव हो रहा है. गुगल इस साल अपने Chrome 110 को 7 फरवरी 2023 को रिलीज करने के लिए तैयार है. इसी नई रिलीज के साथ Chrome Service के पुराने वर्जन सपोर्ट करना बंद कर देंगे. Google के सपोर्ट पेज पर जानकारी के अनुसार, क्रोम 109 दो पुराने Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को सपोर्ट करने वाले क्रोम बंद हो जाएंगे.
15 जनवरी से इन कंप्यूटर में बंद हो जाएगी Chrome Service, जानें क्या है वजह …
