देश दुनिया वॉच

आंगनवाड़ी के मिड-डे मील में निकला मांस का टुकड़ा, पालकों ने जताया विरोध, कार्रवाई के निर्देश

Share this

मध्यप्रदेश। रायसेन की आंगनवाड़ी के मिड-डे मील में आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। बच्चे बिना खाना खाए ही घर चले गए। बच्चों के परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने विरोध जताया। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रायसेन के वार्ड नंबर 3 स्थित मढ़ईपुरा में आंगनवाड़ी क्रमांक-1 चलती है। यहां मंगलवार सुबह बच्चों को मिड-डे मील में परोसे जानी वाली आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकला। केंद्र में करीब 40 बच्चे हैं। पालकों ने इसका विरोध जताया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि यहां मां भवानी समूह के जरिए भोजन पहुंचाया जाता है। भोजन में मांस का टुकड़ा निकल आया, तो आधे बच्चों को ही भोजन परोसा गया। इस बात से सुपरवाइजर सुनीता रजक को अवगत करा दिया है। एसडीएम एलके खरे ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पंचनामा बनाकर महिला बाल विकास अधिकारी दीपक संकत को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

सुपरवाइजर, कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही, नोटिस दिए जाएंगे

सब्जी में मांस का टुकड़ा निकलने के मामले को जिला महिला बाल विकास अधिकारी दीपक संकत ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह को काम से बेदखल किया ही जाएगा। इसके अलावा काम में बड़ी लापरवाही मानते हुए सुपरवाइजर सुनीता रजक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव को भी नोटिस दिए जाएंगे। इन की जिम्मेदारी है कि आंगनवाड़ी में बंटने वाला भोजन गुणवत्ता वाला हो।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *