रायपुर। Minister Amit Shah केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इसके लिए भाजप ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अमित शाह बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा, अमित शाह राज्य के आकांक्षी जिलों की समीक्षा बैठक करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए रायपुर में अभी से तैयारियां का सिलसिला जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने का प्रोटोकॉल प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.
इस तारीख को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शेड्यूल जारी
