रायपुर वॉच

दिल्ली में बैठे दाढ़ी वाले को आरक्षण से तकलीफ है! जन अधिकार रैली में बीजेपी पर जमकर बरसे ये मंत्री … रमन सिंह को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Share this

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कवासी लखमा ने कहा – आदिवासियों के आरक्षण को लेकर अगर किसी को तकलीफ है तो दिल्ली में बैठे हुए दाढ़ी वाले को, किसी को तकलीफ है तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को, किसी को तकलीफ है तो बृजमोहन अग्रवाल को। ये बातें आज साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कांग्रेस के जन अधिकार महारैली में मंत्री कवासी लखमा ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 के 90 सीटों में जीत दर्ज करने जा रही है।

साल की शुरुआत होते ही कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर होती नजर आ रही है। आज मंगलवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आरक्षण को लेकर जन अधिकार रैली आयोजित की गई थी जिसमे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहुंचे थे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है और ये बात अब राजभवन से निकलकर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित रैली तक पहुंच गई है। इस रैली के दौरान कवासी लखमा ने पूर्व सीएम रमन सिंह को मोटा और बृजमोहन अग्रवाल को बनिया तक कह कर सम्बोधित कर दिया। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव समेत कई बड़े मंत्री इस जनअधिकार रैली में पहुंचे थे। वहीँ इसके बाद पीसीसी शेफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *