रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। सदन में आरक्षण का मामला गरमाया रहा। आरक्षण को लेकर पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। भाजपा विधायकों ने एक बार फिर क्वांटिफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में रखने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया। लेकिन, अपनी मांगों को पूरी ना होते देख भाजपा के विधायक विधानसभा में हंगामा करने लगे।
बीजेपी के विधायक गर्भगृह में जाने के बाद सदन से बाहर निकलते हुए भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।