प्रांतीय वॉच

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ का किसान हुआ खुशहाल : उमेन्द्र कुर्रे

Share this

बिलासपुर (कमलेश लव्हात्रे)। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी व किसान उमेन्द्र कुर्रे ने कहां की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां का किसान खुशहाल हुआ है और खेती लाभ का व्यवसाय बना है।
उमेन्द्र कुर्रे ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पद संभालते ही किसानों के लिए जितनी भी योजनाएं लागू की है इससे प्रदेश का हर किसान तरक्की कर रहा है किसानों के प्रति भूपेश बघेल जी का लगाव यह साबित करता है कि देश का हर किसान का परिवार तरक्की करें।
कुर्रे ने कहा कि इस साल राज्य में 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 2.26 लाख नये किसान शामिल है। राज्य में धान खरीदी के लिए 2600 उपार्जन केंद्र बनाए गए है। सामान्य धान 2040 रूपए प्रति मि्ंटल तथा ग्रेड-ए धान 2060 रू. प्रति मि्ंटल की दर से खरीदा जा रहा है तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 9000 इनपुट सब्सिडी को जोड़ने पर किसानों को 2640 रू. कीमत मिलेगी जो कांग्रेस के 2018 के चुनावी घोषणा से भी 140 रू. ज्यादा है। 15 साल भाजपा के वायदा खिलाफी के बाद भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ का किसान खुशहाल हुआ है और खेती लाभ का व्यवसाय बना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *