कुसमी(फिरदौस आलम)। कुसमी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिविलदाग में ग्राम पंचायत सरपंच- सचिव की लापरवाही की वजह से पथमिक शाला प्रधान पाठक कक्ष विगत पांच वर्षी से अधूरा पड़ा हुआ है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत न तो ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव न ही जनपद में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी को है।
विडंबना तो यह है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले शिक्षा विभाग के भवन अधूरा पड़ा हुआ है, परंतु शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी अधूरे भवन की सुध नहीं ले रहे हैं, जबकि संकुल प्रचार्य, एबीओ, विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा इन पांच सालों के बीच जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का भी दौरा सिविल दाग ग्राम पंचायत के स्कूलों का हुआ होगा, मगर किसी ने भी अधूरे पड़े भवन की सुध लेने की जहमत गवारा नहीं की है।
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम कुसमी के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव से अधूरे पड़े भवन के सम्बंध में जानने के लिए फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है,क्योंकि इस पंचायत में मैं अभी ही आया हूं,पूर्व से ही यह भवन अधूरा पड़ा हुआ है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव के द्वारा कराया जा रहा था, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया है।
वही हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा सरपंच से फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, परंतु ग्राम पंचायत सिविल दाग सरपंच के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया, जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच से चर्चा नहीं हो सकी।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव तथा जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी अधूरे पड़े भवन की सुध लेते भी है या नहीं।
अनदेखी : प्रधान पाठक भवन पांच वर्षों से अधूरा, सिविलदाग पंचायत के द्वारा बनाया गया था भवन
