बिलासपुर (कमलेश लव्हात्रे)। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी जयंती 266 वीं समारोह प्रथम वर्ष निलयम पुलिस कॉलोनी तिफरा में मनाया गया विलयम पुलिस कॉलोनी पुलिस परिवार बिलासपुर अतिथि के कर कमलों से संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर डीआईजी मा.एच.आर.मनहर, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मा.राहुल देव शर्मा. अतिथि ने अपने अपने उद्बोधन में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी ने कहा है मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया जहां भी रहे भाई चारा से रहे यही कहकर सत लोक निकल गई बाबा जी। निलयम पुलिस कालोनी पदाधिकारी द्वारा अतिथियों व पंथी पार्टी सांस्कृतिक काला कारों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
निलयम पुलिस कालोनी तिफरा अध्यक्ष राजेश कुमार डाहिरे,, सचिव भानु प्रताप डहरिया, संयोजक उपनिरीक्षक विनोद कुमार बघेल,लालामणि राय,चंद्र प्रकाश बंजारे, सुरेन्द्र डहरिया,लीला भास्कर, त्रिलोक सिंह, मनीष कुमार डहरिया,लाल बहादुर कुर्रे,रामदुलार भारती व पुलिस कालोनी पुलिस परिवार तिफरा उपस्थित रहे।
निलयम पुलिस कालोनी परिवार तिफरा ने मनाई बाबा गुरु घासीदास जयंती
