प्रांतीय वॉच

गायत्री शक्तिपीठ खरसिया ने धूमधाम से मनाया नया साल

Share this

खरसिया (विजय अग्रवाल)। खरसिया धर्मनगरी में गायत्री शक्तिपीठ खरसिया पर नया साल मां गायत्री मां दुर्गा मां लक्ष्मी के सानिध्य में श्री बृजमोहन डनसेना द्वारा आए भक्तों को वैदिक मन्त्रोंचार संगीतमय महा दीप यझ के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया एवं आए भक्तों पर गुलाब फुलों से स्वागत एवं वर्षा की गई माताओं से प्रार्थना करते हुए जिस प्रकार फुल खिला है उसी प्रकार नया साल 2023 सभी जीवन फुलों की तरह खीला रहे सुख शांति समृद्धि वेभबव की कामना की गई गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सुनील सुल्तानिया द्वारा अपने माता पिता स्मृति में प्रखर शिखर प्रज्ञा का भव्य निर्माण कार्य कराया गया है छत्तीसगढ़ में आज पहरा होगा पः श्री राम शर्मा आचार्य माता भगवती देवी शर्मा की प्रतिमा जयपुर से बनकर आई है इन सभी का उद्घाटन 5 फरवरी 2023 को शान्ति कुन्ज हरिद्वार विषेश आदरणीय भाई श्री डाक्टर चिन्मय पण्ड्याजी के द्वारा सम्पन्न होना है ईसी उपरांत 18 ट्रस्टी को माताओं के सपथ ग्रहण कराया गया श्री सुनील सुल्तानिया राजेश धन्शु मनोज गोयल विवेक कबुलपुरिया धनश्याम लोहा वाला श्री अमित बंशल आलोक अग्रवाल राकेश गर्ग संजय अग्रवाल प्रभात लाठ सुनील शर्मा संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल संजय गोयल विमल गर्ग अनिल अग्रवाल बडतुगा अंकित बंशल विकास अग्रवाल इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रबंध श्री पवनअग्रवाल प्रदेश श्री जयप्रकाश श्री राकेश गायत्री श्रीमती बिमला देवी श्रीमती कोशल्या देवी सभी तन मन धन से लगे हुए थे इसी उपरांत ट्रस्टी श्री डाक्टर रमेश चन्द्र अग्रवाल का जन्म दिन बड़े धुम धाम से वैदिक मन्त्रोंचार के साथ मनाया गया शान्ति पाठ उपरांत अमृत रूपी प्रसाद दिया गया इन शक्तिपीठ पर आने पर आपको शान्ति का अनुभव होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *