देश दुनिया वॉच

Express Train Derailed: बड़ा रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

Share this

राजस्थान( rajasthan) में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े  3 बजे  बड़ा रेल हादसा( rail accident) हो गया। यहा सुफरफास्ट ट्रेन पटरी( superfast) से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।

जानकारी के मुताबिक रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे में घायल( injured) हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इस हादसे में अब तक 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट( student) शामिल हैं।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर( helpline number) की जारी

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *