देश दुनिया वॉच

Aaj Ka Panchang, 02 january 2023 : आज एकादशी का व्रत, जानें आज के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त

Share this
Aaj Ka Panchang 02 january 2023 in Hindi Today : आज पौष माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है।आज एकादशी का व्रत व सोमवार है।भगवान विष्णु व शिव जी का पावन व्रत है। शिवपुराण व दुर्गासप्तशती का पाठ व हवन करें।आज भगवान विष्णु जी की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। आज सुंदरकांड के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।आज रात्रि में कई तांत्रिक उपासना भी होती है।बंगलामुखी अनुष्ठान व प्रत्यंगरा अनुष्ठान के लिए भी आज बेहतर तिथि है।सोमवार व्रत का बहुत महत्व है।इस व्रत से कई जन्मों के पापों का नाश होकर अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है
आज माता काली जी की स्तुति करें। आज दान का बहुत महत्व व पुण्य है।आज पुण्य संचय करने का महान दिवस है।आज रात्रि में हनुमान बाहुक के पाठ का अनन्त पुण्य है। प्रातःकाल पञ्चाङ्ग का दर्शन ,अध्ययन व मनन आवश्यक है।शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है।इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है।राहुकाल में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ नहीं करना चाहिए

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)

दिनांक02 जनवरी 2023
दिवससोमवार
माहपौष ,शुक्ल पक्ष,
तिथिएकादशी
सूर्योदय07:15am
सूर्यास्त05:35 pm
नक्षत्रभरणी
सूर्य राशिधनु
चन्द्र राशिमेष
करणवााणि‍ज
योगसाध्य
आज के शुभ -अशुभ मुहूर्त (Shubh-Ashubh Muhurta)
शुभमुहूर्तसमयअशुभ मुहूर्तसमय
अभिजीत मुहूर्त11:53 am से 12:45 pm तकराहुकालसायंकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक
विजय मुहूर्त02:31pm से 03:26 pm तक
गोधुली मुहूर्त06:41pm से 07:06pm तक
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *