बलरामपुर (अफताब आलम)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथी का दहशत जारी है, देर रात कनकपुर में ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर गया.है।
कनकपुर के कोईनारी टोला में बीते रात घर के दीवार गिरा दिया,वहीं घर में सो रहे लोगो का दीवार गिरने से पैर टुट गया है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, ग्रामीणों ने आग जलाकर रात गुजारा कर रहे है।
हाथी का उत्पात जारी- 16 हाथियों के दल का एक हाथी बिछड़ कर कनकपुर तकिया टोला के जंगल में है, रात के दरम्यान हाथी जंगल से बस्ती की तरफ भोजन की तलाश में आता है, और घरों को तोड़फोड़ कर घर में रखे हुए अनाज को खा जाता है,साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है,. ग्रामीण हाथी के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं।
5 घरों को तोड़फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त- हाथी ने बीते रात कनकपुर के ठाकुर टोला, कोईनारी टोला में 5 घरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है, कुछ दिन पहले हाथियों के दल ने महावीरगंज, रामपुर, तकिया टोला सहित अन्य जगहों पर भी रात में अचानक धावा बोलकर ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ था।
हाथी के हमले में किसी तरह जान बचाई महिला- कोईनारी टोला की ललीता भुइयां ने बताया कि वह बीते रात को अपने घर में चौकी पर सो रही थी, तभी अचानक हाथी ने उनके घर के दीवार को तोड़ दिया, दीवार का मलबा घर में जा गिरा, उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी और बच्चों की जान बचाई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
हाथी के हमले से दीवार का मलबा पैरों पर गिरने से जख्मी- कनकपुर कोईनारी टोला निवासी प्रमोद कुमार उम्र 35 वर्ष अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक भोजन की तलाश में हाथी वहां पहुंच गया और घर की दीवार को तोड़फोड़ करने लगा. दीवार का मलबा प्रमोद के पैरों पर जा गिरा जिससे प्रमोद का पैर बुरी तरह से टुट गया और वह जख्मी हो गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रातभर जागकर गुजारा, वन विभाग का सुस्त रवैया बरकरार- पिछले करीब 1 महीने से रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीण डर और दहशत में जीने को मजबूर हैं लेकिन वन विभाग ग्रामीणों की सूध नहीं ले रहा है। स्थानीय ग्रामीण रातभर आग जलाकर तापते हैं और किसी तरह से गुजारा कर रहे हैं।
कनकपुर में हाथियों के दहशत से रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण
