कोण्डागांव (राजीव गुप्ता)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बा मोदी जी का देहांत होनेधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को अटल सदन में दी गई श्रद्धांजलि पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अटल सदन कोण्डागांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जहां पर माँ हीरा बा के छायाचित्र में माल्यार्पण कर सभी भाजपाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कीया। इस मौके पर मुख्यरुप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, गोपाल दीक्षित, दयाराम पटेल, अशोक ब्रम्ह, विनोद शर्मा, लक्ष्मण देवांगन, महेंद्र पारख, बंटी नाग, नागेश देवांगन, बालसिंह बघेल, रौनक पटेल, यतीन्द्र सलाम, नानू सेन, अविनाश सोरी, सनिल भंसाली, प्रियंका दहिया, हनी दुआ, कांति पटेल, सोनामणी पोयाम, लक्ष्मी ध्रुव, इना श्रीवास्तव, इंद्रा राव, कुबेर देवांगन, विमान हलधर, सारंग कौशिक एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को अटल सदन में दी गई श्रद्धांजलि
