कुसमी (अफताब आलम)। शंकरगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डीपाडीह में घिर्रा मेला का आयोजन किया गया है, आयोजक समिति के द्वारा अव्यवस्थित मेला लगवाये जाने से मेन रोड़ सड़क पर जाम की स्थति बनी हुई है,जिसकी सुध लेने की फुर्सत प्रशासनिक अधिकारी को भी नही है।
आपको बता दें कि मेला में स्टाइगर जुवा का भी खेल धड़ल्ले से चल रहा है, वही मेला के पीछे, हड़िया शराब का भी बिक्री खुलेआम किया जा रहा है, शंकरगढ़ पुलिस का भी मेले में डियूटी लगाई गई है,बावजूद इसके मेले के आड़ में अवैध खेल जारी है। अब देखने वाली बात यह है कि,क्या खबर प्रकाशन के बाद भी अवैध कारोबार पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा रोक लगाई जाती भी है, या नही।
मेले में हो रहा जुआ और अवैध शराब की बिक्री
