सूरजपुर। CRIME NEWS : जिले में पैसों को लेकर हुए विवाद में अपने बड़े बेटे की हत्या करने वाले एक बुजुर्ग सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान केंवरा गांव के नंदलाल चौधरी (65), उनके छोटे बेटे मनोज (23) और बेटी देवंती (21) वर्ष के रूप में पहचान की गई है।
नंदलाल चौधरी ने अपने छोटे बेटे और बेटी के साथ मिलकर रात को अपने बड़े बेटे संतोष (28) की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक ने उनके खेत के लिए किसान निधि की राशि मे अपने हिस्से को लेकर उनके साथ लड़ाई की थी और इसी के चलते आवेश में आकर तीनो ने उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी।