सुरजपुर। जिले के प्रतापपुर केवरा गांव में एक युवक का शव उसी के घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वही पूरे मामले में पुलिस को प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, यह पूरा मामला प्रतापपुर पुलिस थाना के केवरा गांव का है, जहां आज सवेरे पुलिस को नंदलाल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उनका पुत्र मृतक संतोष चौधरी रात में शराब की नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहा था जिसके बाद लड़ाई झगड़ा के डर से माता-पिता घर से बाहर चले गए थे, रात में घर वापस आ कर सो गए। उनका पुत्र मृतक संतोष चौधरी कब घर आ के सो गया उनको पता नही चला। सुबह उसकी मां जब संतोष चौधरी को उठाने गई तो संतोष चौधरी मरा हुआ था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंचा तो पाया कि उस घर में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. शव में चोट के निशान को देखने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इसकी हत्या की गई होगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शुरुआती जांच में मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद किसी नतीजे में पहुंचने की बात कर रहा है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच में जुट गई है।
लक्ष्मण सिंह, थाना प्रभारी प्रतापपुर